फूलों का खिलना सभी चेहरों पर मुस्कुराहट ला देता है लेकिन उसकी महक मनुष्य के जीवन को सुगंधित कर देती है फूल का रंग हमारे जीवन को रंगीन कर देता है फूलों का खिलना खिल के बिखरना और उसके पश्चात मुरझा जाना ये हमे हमारे जीवन का महत्व सीखाता है।
इन सभी बातों पर गौर किया जाए तो ये सभी बाते हमे एक नई सोच की ओर प्रेरित करती है जहा हमे दुख सुख और उनसे मिलने वाले सिख से जिंदगी जिना आसान हो जाता है
No comments:
Post a Comment