जीवन का रहस्य
आप सभी जानते है की जीवन जीना कितना कठिन है फिर भी आप लोग उसे जीते है क्योंकि
आपको अपने परिवार के बारे मे चिंता होती है इसलिए आप उसे कठिन से कठिन समस्याए झेलते
है और उससे निपटते है । आपकी परेशानी कभी कम तो कभी ज्यादा रहती है आप का परिवार आप
पर भरोसा करता है जिसकी वजह से आप उन परेशानियों का सामना करते है और उस परेशानी को
दूर करते है लेकिन अगर आपका परिवार आपके साथ न हो तो आप क्या करोगे सोचो अगर आप का परिवार आपके खिलाफ
हो जाए तो । आप ऐसा कोई काम करदों जिसकी वजह से परिवार को दुख पहुचे या उन्हे तकलीफ
हो ।
आप बहुत सी ऐसी परिस्थितियों से गुजर रहे हो सायद मैं जानता हु की आप पर क्या बित
रही होगी चूंकि मैं उन परिस्थितियों से नहीं गुजरा हु परंतु मुझे ऐसा प्रतीत होता है
की मैं उन परिस्थितियों से गुजरूँगा इसलिए मैं ऐसी परिस्थितिया बनने ही नहीं देता जिससे
मेरे परिवार को तकलीफ पहुचे परंतु कभी-कभी ऐसी स्थिति बन जाती है की आप कुछ नहीं कर
सकते है । लेकिन आप चाहो तो उसे आप अपने नियंत्रण मे रख सकते है ।
No comments:
Post a Comment