Wednesday, 17 March 2021

जीवन बहुत सरल है (life is very easy)

मैं आप सभी को एक बात कहने जा रहा हूँ बहुत से लोग अपने लिए अपने परिवार को छोड़ देते है पता नहीं क्यू परंतु वे सब कुछ भूल जाते है। और वे उनको धोका देने लगते है मैं आपसे पूछता हूँ की क्या आप लोगों ने भी ऐसा किया है । अगर नहीं तो अच्छी बात है पर जिन्होंने किया है वो तो खुद भुगत रहे है । उन्हे पता है की उनसे कितनी बड़ी भूल हुई है इसलिए मैं यह कहना चाहता हु की ऐसा कोई काम न करे की आपके परिवार को तकलीफ हो आप उनको नहीं समझ पाएंगे क्योंकि आप उन्हे समझना ही नहीं चाहते है  लेकिन वो आपको समझते है चाहे आप मानो या न मानो यह सत्य है

क्या आप ने कभी सोचा है किया आप के साथ जो कुछ भी होता है बुरा ही क्यू होता है क्योंकि आप की सोच अच्छी नहीं होती इसलिए आप का काम भी नहीं होता है अगर आप सिर्फ अपने बारे मे सोचोगे तो तुम्हारे साथ ऐसा ही होगा । एक बार सभी के लिए सोचो और देखो उसमे जो तुम्हें खुशी मिलेगी वो तुम्हारी खुशियों से ज्यादा बड़ी होगी । जिसको तुम सायद ही महसूस कर पाओ क्योंकि हमारे अंदर अगर किसी के प्रति नकारात्मक सोच बन गई तो उसे कभी नहीं बदला जा सकेगा । इसीलिए मैं कह रहा हूँ की जो खुशी तुम दूसरों को देख पाना चाहते हो वो तुम्हें कभी नहीं मिलेगी । इसलिए जो तुम्हें मिल रहा है उसमे खुश रहो और दूसरों को खुश रखने का प्रयाश करो । ये जीवन बहुत ही कीमती है इसका उपयोग करो । दूसरों के लिए जान देना लेना ये सब फालतू बाते है इंपेर अपना समय व्यर्थ मत करो जीवन बहुत हिसारल है बस उसे जीने के लिए कुछ शॉर्टकट जानना है ।

ये शॉर्टकट आपको अपने लाइफ में हर तरफ देखने को मिलते है बस आप उसे समझ नहीं पाते उसे जानिए समझिए और अपने जीवन को सफल और लायक बनाइये ।

अगर आप को कोई भी परेशानी हो तो आप हमसे जुड़ सकते है मेरा डिटेल्स आपको हमारे फेस्बूक पेज पर मिल जाएगा । 

No comments: