Monday, 10 May 2021

जीवन का सही अर्थ (जीवन एक विषय )

 जीवन एक विषय - 

इस विषय के बारें में तो बहुत लोगों का तथ्य सामने आया है । जीवन एक विषय ये टॉपिक आप लोगों के लिये  नया होगा क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग सिर्फ जीवन के बारे मे लिखते है लेकिन मैं आप सभी को इसको एक विषय के रूप में बताना चाहूँगा । 

यह काफी सुकून वाली बात है कि आप सभी को इसे एक विषय के रूप में जानने का मौका मिल रहा है..





जीवन क्या है 

आप सभी को क्या लगता है आप इसे जानते है ?

मुझे नहीं लगता है की आप सभी को इसके बारे में ज्यादा कुछ पता है आप बस इतना जानते है की जीवन मिला है इसे अपने ढंग से जियो खाओ पियो घूमो नाचो और फिर एक दिन हमेशा के लिए सो जाओ । पर सायद ये कथन गलत है जीवन का अर्थ आपको अपने से खोजना पड़ता है ! जी हा 

अर्थ यही है कि आप क्या हो क्या रहोगे या क्या रहना चाहते हो 

बहुत से लोग जिन्हे ये नहीं पता की वो पैदा क्यूँ हुए है उन्हे करना क्या है उनकी उत्सुकता किसमे है उन्हे क्या पसंद है । इसी के बारे में सोचते सोचते वो तनाव में रहते है उन्हे अपने परिवार से चिढ़ होने लगती है उन्हे कोई भी काम करने में रुचि खत्म हो जाती है । जिस कारण वो अपने जीवन से ऊब जाते है। .......... 

No comments: