Saturday, 13 March 2021

we safe (हम सुरक्षित है )

 हैलो दोस्तों 

      मैं आदर्श वर्मा आप लोगों को ये बताना चाहता हु की आप सुरक्षित है जी हा हमारी सरकार ने सुरक्षा के नए नियम बनाए है लोगों को जागरूक होना होगा और सभी जानकारी लेनी चाहिए । 

हमे सरकार द्वारा घर पर बैठे बैठे  कम रुपये मे अनाज मिल रहा है जिसके कारण हम घर पर कुछ समय के लिए ही सही परंतु खा रहे है अब हमे हमारी मेहनत का फल सरकार द्वारा मिल रहा है जो गरीब भूखे पेट सोया करता था वो आज इनकी वजह से कुछ वक्त की रोटिया पा ले रहा है । 


परंतु ऐसा कब तक चलेगा हमे सरकार जीवन भर तो बैठा कर खिलाएगी नहीं हमे करना तो काम ही है तो हम अभी क्यू बैठ गए है हम अपने घरों में बैठ कर अपने परिवार के साथ जो व्यर्थ का वक्त व्यतीत कर रहे है उससे अच्छा है की हम कुछ काम ही करे जिससे हमारी आमदनी हो आप सभी के छोटे - छोटे बच्चे होंगे उनके पढ़ाई का खर्च ,घर का खर्च ये सब कहा से आएगा आप लोग सोचते होंगे की पैसा आ ही जाएगा परंतु आप लोग काम नहीं करते नहीं है 

बिना हमारी मेहनत के कुछ भी संभव नहीं है तो आप लोग सोचिए और अपनी परिवार के लिए उसको सुचारु रूप से चलाने के लिए तथा अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए आपको काम करना ही होगा जरूरी नहीं है किया आप किसी के नीचे काम करे आप अपना खुद का बिजनस शुरू कर सकते है । 

No comments: