Sunday, 28 March 2021

मेरा परिचय

 

मेरे इस पेज पर आपका स्वागत है

 आप सभी से विनम्र निवेदन है आप अपने परिवार का ख्याल रखे उन्हे कब आपकी जरूरत पड़ जाए ये आपको पता नहीं रहता ।

मैं आज अपने दिल की बात कहने जा रहा हूँ ।

मुझे पता है ये मेरे परिजन और मेरे घर के छोटे-बड़े सभी सदस्य पढ़ेंगे । इसीलिए मैं इस ब्लॉग पर अपना परिचय और अपने परिवार के जीवन के बारे मे लिखने जा रहा हूँ ।

मेरा नाम आदर्श वर्मा है मैं प्रयागराज के एक छोटे से गाँव जिसका नाम मिशिरपुर है वहा का निवासी हूँ  मेरे पिता का नाम श्री प्रदीप कु० वर्मा है जो की पेशे से एक अध्यापक है इनकी पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के बहराइच नामक जिले से लगभग ४० की० मी० दूर नानपारा शहर मे है से इनका विद्यालय ३० की० मी० की दूरी पर स्थित है । हमारा परिवार बहुत बड़ा है जैसा की अक्सर सभी लोगों के यहा होता है  

मेरी माता का नाम श्री मति अनीता वर्मा है मेरी माता एक गृहणी है । जी सभी की माताए ज्यादा तर गृहणी ही है । मेरे दो भाई है मैं उनमे से छोटा हूँ मेरे बड़े भाई का नाम अमन वर्मा है उनके बाद आर्यन वर्मा और तब मैं ।

मैं घर मे सबसे छोटा सदस्य हूं । ऐसा नहीं है की मेरे से छोटा कोई नहीं है अभी तो बहुत है पर मैं सभी का लाडला हूँ ।

मैं अलग सोचता हूँ सभी की सोच से अलग और सायद इसीलिए सभी का लाडला हूँ ।

मेरे पिता जी ने बहुत परिश्रम किया है मैं बताना भी चाहू तो शब्द कम पड़ जाए । जी हाँ मेरे पिता जो की इस समय अध्यापक पद पर है अगर उन्हे कोई सपोर्ट करने वाला होता तो सायद वो आज किसी बड़े पद पर कार्यरत रहते ..................................................

 


No comments: